December 10, 2024

रक्तदाता क्रांति समूह सिवनी चांपा द्वारा निरंतर रक्तदान के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक, समय-समय पर हो रहा शिविरों का आयोजन

सक्ति- रक्त ही एक मात्र ऐसी जीवन दायिनी तत्व जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री या कारखाने में नहीं किया जा सकता। रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही पूरी हो सकती है, इसीलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। समाज में कई ऐसे लोग हैं जो हर 3 महीने में रक्तदान करते है और इसे अपने जीवन का हिस्सा बना चुके हैं। रक्त के अभाव में किसी की जिंदगी की डोर नहीं टूटने देने का संकल्प लेकर 12 जुलाई 2016 से निरंतर कार्यरत रक्तदाता क्रांति समूह द्वारा गरीब वर्ग के सिकलिंग, थैलीसीमिया एवं आपात कालीन मरीजो को रक्त उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में माह दिसम्बर में ए पॉज़िटिव के 11, बी पॉज़िटिव के 28, ओ पॉज़िटिव के 33, ए बी पॉज़िटिव के 12, ए नेगेटिव के 1, बी नेगेटिव के 1 एवं ओ नेगेटिव 4 कुल 90 रक्तदानियों ने रक्तदान कर लगभग 150 से अधिक जरूरतमंद मरीजो को रक्त उपलब्ध करा प्रत्यक्ष रूप से सहायता पहुचाकर मानवता सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया।

Spread the love