September 18, 2024

लुईस ब्रेल ने दृष्टिबाधितो को पढ़ने के लिये खोज की- कलेक्टर नूपुर,सक्ति के दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय में लुइस ब्रेल की 4 जनवरी को जन्म जयंती पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

4 जनवरी को लुइस ब्रेल की जयंती पर पूरी दुनिया ने किया उन्हे स्मरण, जगह-जगह हुए विभिन्न कार्यक्रम

सक्ति– ईश्वरीय विधान के आगे हम सब नत मस्तक हैं, सबमें कुछ कमियां रहती हैं लुईस ब्रेल ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ने- बढ़ने के लिये नई राह बनाई,उक्त विचार दृष्टिबाधित स्कूल झुलकदम सकती में 04 जनवरी को आयोजित लुईस ब्रेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कही

इस अवसर पर वरिष्ठ कॉग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल,सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर,सक्ति तहसीलदार मनमोहन सिंह, जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भावे जी, दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के संचालक आदिले जी एवम आदिले जी,प्राचार्य साहू जी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण राकेश द्विवेदी, शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विजया जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दादु दयाल केवट सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एव दृष्टिबाधित छात्रों की उपस्थिति रही|

Spread the love