आकाश प्रथम थलेश व्दितीय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुन्द में बायोकेमिस्ट्री पर राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता
रायपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुन्द द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बायोकेमिस्ट्री सी.एम.ई. में छत्तीसगढ़ के चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये बायोकेमिस्ट्री विषय से सम्बन्धित राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 10 चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष (बैच 2021-22) के विद्यार्थी आकाश कोठारी एवं थलेश चन्द्राकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस क्वीज प्रतियोगिता में 10 में से चार चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थी अंतिम राउंड में पहुँचे जिनमें श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज के अलावा एम्स रायपुर, पं.जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज रायपुर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल थे। प्रथम स्थान एम्स, रायपुर को मिला एवं श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र नायक, मैनेजिंग डायरेक्टर नीता नायक, डीन डॉ. मानिक चैटर्जी, डायरेक्टर सी.ए. नितिन पटेल ने विद्यार्थियों के साथ बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. लक्ष्मीकांत एवं सहायक प्रध्यापक डॉ. वन्दना देवांगन को भी बधाई दी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)