December 10, 2024

वोटर आईडी में आधार लिंक करने हेतु हुई शिविर का आयोजन

किरन्दुल- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदाताओं का वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक करने हेतु किरन्दुल बीआईओपी सीनियर स्कूल में आज विशेष शिविर लगाई गई हैं।जिसमें किरन्दुल क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित होकर आधार संलग्न का कार्य कर रहें हैं। साथ ही दिनांक 09 नवम्बर से 09 दिसंबर तक सभी बूथों में नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने,संशोधन और स्थानांतरित मतदाता का विलोपन कार्य भी किया जाएगा।शिविर में पटवारी हेमन्त देवांगन,नपा सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी,बीएलओ नरेश कुमार साहू,शंकर चौधरी,रामगुलाल साहू,पुहुपराम साहू,दुर्गेश ध्रुव,थलेश ठाकुर,कोनेश्वर ठाकुर,मनराखन ठाकुर,राजकुमार माड़िया,बलराम ठाकुर उपस्थित थे।

Spread the love