October 8, 2024

गजराज कैम्प में आयोजित हुई रावण दहन कार्यक्रम

किरन्दुल-लौहनगरी किरंदुल गजराज कैम्प में बुराई पर सच्चाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व मनाया गया एवं दसानन रावण का पुतला दहन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला झांकी का प्रदर्शन किया गया एवम देर रात रावण का पुतला दहन की गई।कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में लौग उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष बालाराम साहू ने पब्लिक एप से कहा कि शारदीय नवरात्र में दशमी तिथि के एक दिन बाद प्रतिवर्ष गजराज कैम्प में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं।

Spread the love