September 17, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण एवं रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया गया था उसमें समता गाड़ी को रिस्टोर कर लिया गया है

रायपुर –दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 06 अगस्त, 2022 से 14 अगस्त, 2022 तक किया जायेगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा इसमें रद्द की गई गाड़ी समता एक्सप्रेस को पुनः बहाल कर दिया गया है

41. दिनांक 06, 07, 09, 10 एवं 11 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम- निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस।
42. दिनांक 08, 09, 11, 12 एवं 13 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस पुनः बहाल।

Spread the love