July 1, 2025

VIDEO: भाजपाई एक तरफ शराबबंदी की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके ही परिवार वाले अवैध शराब बेच रहे हैं, इनका बड़ा सिंडिकेट चल रहा है- कुंवर सिंह निषाद

बालोद- भाजपा जिला महामंत्री के पुत्र द्वारा अवैध शराब बेचने एवं विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों द्वारा शराब बंदी के मुद्दे को उठाने के मामले में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बड़ा बयान दिया हैं। कुंवर सिंह निषाद ने भाजपा के पदाधिकारीयों दो मुँहा सांप बताया है। निषाद ने कहा कि एक तरफ भाजपाई शराब बंदी की बात करते है, और दूसरी तरफ उनके ही परिवार वाले अवैध शराब बेच रहे है। ये दो तरफ से न चले। भाजपाई अपना फोकस पहले क्लियर करे कि वो सरकार या शराब बंदी के खिलाफ है या नही..? अगर है तो इस तरह अनैतिक कृत्य क्यो कर रहे है। वही निषाद में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनका बड़ा सिंडिकेट चल रहा हैं। और इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। दरअसल संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद शुक्रवार को डौंडी मुख्यालय में आयोजित उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जहां उन्होंने उक्त बयान दिया। आपको बता दे कि कुंवर सिंह निषाद शराब बंदी कमेटी के सदस्य भी हैं।

Spread the love