June 16, 2025

VEDIO: भाजपा जिला महामंत्री के कोचिए बेटे को पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा, डौंडीलोहारा पुलिस की कार्यवाही

बालोद– भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल के बेटे अनुराग जायसवाल को डौंडीलोहारा पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करते पकड़ा हैं। आरोपी से 24 नग देशी पौव्वा जब्त किया गया हैं। जिससे एक बार फिर भाजपा जिला संगठन में हड़कंप मच गया हैं। मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने डौंडीलोहारा नगर के राजा पारा प्रगति स्कुल के पास अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी अनुराग जायसवाल पिता देवेंद्र जायसवाल (29वर्ष) से एक सफेद रंग के पानी पाउच के बोरी में 24 नग देशी प्लेन का पौव्वा जिसकी कुल कीमत 1 हजार 920 हैं, साथ ही नगद रकम 220 रुपये जब्त किया हैं। मामले में आबकारी एक्ट 34/1 के तहत पुलिस ने कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध किया हैं। इसी प्रकार समीर चौधरी उर्फ बंगाली पिता रबिन चौधरी (24वर्ष) से कृषि मंडी के पास से 23 देशी प्लेन पौव्वा जब्त किया गया हैं।

Spread the love