75 मवेशियों का हुआ टीकाकरण
कवर्धा-‘रोका-छेका अभियान’,अभियान के तहत सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा हटाने की कार्यवाही किया जा रहा है। सड़को पर घुम रहे मवेशियो से दुर्घटना न हो इसको ध्यान में रखते हुए हटाने की अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क किनारे मवेशी बैठे होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है शासन की महत्तवपूर्ण योजना रोका छेका अभियान के तहत सड़को पर बैठने वाले मवेशियों को नगर पालिका टीम द्वार हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि इसी तरह नगर पालिका अधीनस्थ स्वर्ण जयंती कालोनी में निर्मित गौठान में 75 मवेशियों का रखा गया है जिसका प्रतिदिन चारा-पानी की व्यवस्था की जाती है आज सभी मवेशियों का टीकाकरण भी किया गया है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)