December 13, 2024

नीम वृक्ष का डंगाल टूट कर दुकान में जा गिरा- लोग बाल बाल बचे 

शिवरीनारायण – नगर के मुख्य मार्ग किनारे ठाकुर देव चौक के पास एक बहुत पुरानी नीम का वृक्ष है जो अन्दर से पूरी तरह खोखला हो गयी है जिसके कारण यह वृक्ष आसपास के दुकानदारों सहित इस मार्ग में आने जाने वालों के लिए खतरा बना हुआ है आज इस वृक्ष का एक बहुत बड़ी डंगाल एक दुकान छाया इलेक्ट्रिकल के छत एव दुकान के टिन शेड़ में जा गिरा जिससे भवन के छत व टिन शेड को काफी नुकसान हुआ है इस घटना के समय दुकानदार ललित केशरवानी दुकान में ही बैठा था उन्हे कोई चोट नही आयी लेकिन वो इस घटना से बहुत डर गया था। भवन के मालिक कान्हा यादव ने बताया कि आज दोपहर लगभग 1.30 बजे नीम के पेड़ का एक बड़ी डंगाल अपने आप टूट कर गिरा है उस समय यहां पर कई लोग दुकान व आसपास में खडे थे लेकिन भगवान शिवरीनारायण की कृपा से किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नही हुआ है केवल भवन के छत और दुकान के टिन शेड़ क्षतिग्रस्त हुआ है। कान्हा ने यह भी बताया की यह वृक्ष अन्दर से पूरी तरह से खोखला हो चुका है और इस पेड़ के नीचे केरा – जांजगीर मार्ग की ओर चलने वाली यात्री बस खड़ी होती है घटना के समय कोई यात्री बस नही खड़ी थी इसलिए अनहोनी घटना होने से बच गया। उन्होने जनहित में इस नीम पेड़ को कटवाना जरूरी बताया।

Spread the love