October 3, 2024

सीएम भूपेश बघेल आज विधानसभा सत्र में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अंतिम तीन दिनों की बैठकें आज से शुरू होंगी। सदन की ये बैठकें राजनीतिक रूप से काफी अहम होने जा रही हैं। इस दौरान मंत्री, विधायकों के वेतन, भत्तों में बढ़ोतरी करने वाले विधेयक पास होंगे। वहीं विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

यह भी तय है कि इसका सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह विधेयक 71 के मुकाबले से कुछ अधिक के मतों से गिरना तय है। लेकिन भाजपा और अन्य विपक्षी विधायक सरकार के कामकाज की खामियां उजागर करने में सफल हो सकते हैं।

Spread the love