रायपुर। प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा से नदी-नाले उफान पर होने के कारण हादसे हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में नदी में बहने से तीन की मौत हो गई। रायगढ़ में मांड नदी में मछली पकड़ने के लिए उतरे मछुआरे की बह जाने से मौत हो गई। वहीं बीजापुर में नाले में गिरे बेटे को बचाने के लिए कूदे पिता की डूबने से मौत हो गई। सात वर्षीय बेटा पेड़ की टहनियों को पकड़कर बच गया। बीजापुर में ही तोयनार नाले में डूबने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
बीजापुर से 20 किमी की दूरी पर तोयनार के तेलमपारा में एक छह वर्षीय बच्ची कावेली तेलम की रविवार को नाले में डूबने से मौत गई। जानकारी के अनुसार बच्ची खेलते हुए नाले के पास गई थी। अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। आसपास के लोगों ने शव देखकर स्वजन को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)