बेमेतरा। मशरूम की सब्जी खाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। एक के बाद एक 7 लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ के कटई गांव का है। बताया जा रहा है कि बाड़ी में उगे मशरूम को सब्जी बनाकर पूरे परिवार के लोगों ने सेवन किया था। खाने के कुछ देर बाद ही पूरे परिवार की तबीयत खराब हो गई।
सभी 7 लोग एक-एक कर उल्टी करने लगे। आनन-फानन में अस्पताल में इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सभी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार जारी है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)