February 10, 2025

बाढ़ से प्रभावित बस्तर इलाकों का दौरा करेंगे मंत्री कवासी लखमा

रायपुर। मंत्री कवासी लखमा बाढ़ से प्रभावित बस्तर इलाकों का दौरा करेंगे। दरअसल सुकमा जिले में बीते 3 दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है। तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी ख़तरे के निशान से ज्यादा है, शबरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बस्तर को हैदराबाद से जोड़ने वाली NH30 में भी पानी भर हुआ है। कोन्टा भद्राचलम के बीच कई जगह NH में पानी भरा हुआ है। NH में बीते 24 घंटे से आवागमन बंद है। सुकमा में मंत्री कवासी लखमा ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के​ लिए निर्देश दिया है। वही मौसम विभाग ने प्रदेश के एक – दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा के आसार जताया है। वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना भी जाहिर की है।

Spread the love