बालोद- जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सुविधा देना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों का दायित्व है। इस हेतु उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सप्ताह में राजस्व और पुलिस विभाग के समन्वय से ग्रामों में चौपाल लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुनें व उनका त्वरित निराकरण करें। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखने के भी निर्देश दिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे गश्त को सतत् रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आम जनता को न्याय देने के लिए निष्पक्ष होकर कार्य करें। किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उस पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए निराकरण करें। वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, समस्त एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार शामिल हुए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)