August 30, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मुख्य सड़क हुई खस्ताहाल

किरन्दुल-किरन्दुल नगरपालिका क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत कोड़ेनार की नेताजी चौक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मुख्य सड़क की हालत काफ़ी दयनीय हो गई हैं।बता दें इस मार्ग पर हीं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला स्थित है दूसरी ओर उक्त सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे एम्बुलेंस,मरीजों एवं छात्र छात्राओं को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। दूसरी ओर इस समस्या पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता देखी जा रहीं हैं तो वहीं सरपंच मीना मंडावी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उक्त समस्या के निराकरण हेतु नए टेंडर हो चुका हैं और आगामी कुछ दिनों में सड़क की मरम्मत के साथ डामरीकरण किया जाएगा।

Spread the love