बालोद– जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत 5 हजार 350 कार्यों में कुल 64 हजार 186 परिवारों के 78 हजार 83 श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। जिसमें से अब तक 9 लाख 76 हजार 357 मानव दिवस सृजित किया जा चुका है। अब तक 1124.51 लाख रूपए श्रमिकों को भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मांग आधारित है, जिसमें श्रमिकों द्वारा कार्य की माॅग किए जाने पर पन्द्रह दिवस के भीतर रोजगार दिया जाना है। गुरुवार की स्थिति में 19 हजार 31 श्रमिक नियोजित हैं।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)