बालोद- कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरुवार को गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सकरौद, साजा एवं अर्जुनी में गौठानों का निरीक्षण कर राज्य शासन के महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के कार्यों के क्रियान्वयन का जायजा लिया। महोबे ने ग्राम सकरौद के गौठान का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सभी पंजीकृत पशुपालको से नियमित रूप से गोबर की खरीदी करने तथा गौठानों में निर्माणाधीन अधोसंरचना के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गौठानों में तोड़फोड़ कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुॅचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। महोबे ने अधिकारियों से कहा कि वे कोटवारों को गौठानों के देखरेख की जिम्मेदारी दें। उन्होंने स्वसहायता समूह कीे महिलाओं से चर्चा कर आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
गौठानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा-
कलेक्टर महोबे ने ग्राम अर्जुनी के गौठान में गोबर खरीदी एवं वर्मी खाद के उत्पादन संबंधी कार्यों का अवलोकन किया। उन्होेंने गौठान मे निर्मित वर्मी खाद की गुणवत्ता का प्रशंसा करते हुए सहकारी समितियों के माध्यम से इसका शीघ्र उठाव कराने के निर्देश दिए। श्री महोबे ने गौठान में निर्माणाधीन मशरूम शेड एवं स्वसहायता समूह शेड निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा गाॅव में चल रहे आजीविकामूलक गतिविधियों को गौठान में कराने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने गौठान में मनरेगा के तहत् निर्मित कुॅआ में सोलर पम्प लगाकर बाड़ी योजना से संबंधित गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच द्वारा गौठानों के विकास के संबंध में दिए गए आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। महोबे ने ग्राम साजा के गौठानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौठान में उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर मुर्गीपालन एवं मछलीपालन आदि आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठान में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पास में स्थित तालाब से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश भी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत गुण्डरदेही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वन कुमार पुसाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)