टीवी जगत की मशहूर अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है तथा आए दिन अपने जबरदस्त वीडियो और फोटोज शेयर करती है इस बीच मोनालिसा का एक और नया वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस चौंक गए है तथा भरोसा नहीं कर पा रहे है कि क्या ये मोनालिसा है।
दरअसल, मोनालिसा फोटोग्राफर्स के कैमरों में कैद हो गई वो भी बिना मेकअप के। इस के चलते मोनालिसा जहां नजरें चुराती नजर आई तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी इस वीडियो पर अब अजीब कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में मोनालिसा व्हाइट टॉप और ऑरेंज शॉर्ट स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं। बालों को लहराकर चलतीं मोनालिसा बोलती सुनाई दे रही हैं कि अगर उन्हें पता होता तो वो मेकअप करके निकलती। वहीं पैपराजी ये अवसर छोड़ना नहीं चाहते थे लिहाजा उन्होंने मोनालिसा के नो मेकअप लुक को कैद कर लिया।
वहीं अब मोनालिसा के इस लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उनकी सादगी की प्रशंसा कर रहा है तो कोई उन्हें कर रहा है ट्रोल। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘ये लोग मेक अप पर ही जिंदा है’। तो दूसरे शख्स ने लिखा- ‘इनकी असलियत वैनिटी तक जाने में ही पता चलती है।’ इसी तरह कई लोग मोनालिसा का ये रूप देख तरह तरह की बातें कर रहे है।
More Stories
PM मोदी की मां हीराबा के निधन से टूटा अक्षय कुमार और कंगना रनोट का दिल, जताया शोक
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेबी के साथ तस्वीर हुई वायरल
साड़ी पहन शमा ने लगाया बोल्डनेस का तड़का