पूर्व जनपद सदस्य, कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल ने 5 मई को आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में दिया गोठान निर्माण का आवेदन
सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना गौठान निर्माण के अंतर्गत शक्ति विकासखंड के बड़े राजस्व ग्राम पंचायत-जाजंग में आज पर्यंत तक गोठान निर्माण नहीं किए जाने पर जनपद पंचायत सक्ति के पूर्व सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल ने चिंता व्यक्त करते हुए 5 मई को शक्ति विकासखंड के कलस्टर जा जंगमें आयोजित जन समस्या निवारण शिविर के दौरान प्रथम आवेदन के रूप में जाजंग में गौठान निर्माण की स्वीकृति दिलाने का आवेदन किया
तथा इस संबंध में पूर्व जनपद सदस्य साधेश्वर गबेल ने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ की जिस महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा पूरी देश-दुनिया में हो रही है, किंतु हमारे गांव में ही गौठान निर्माण की नींव नहीं रखी जा सकी है, अतः मैं आज इस जन समस्या निवारण शिविर के अवसर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए प्रथम आवेदन के रूप में उपरोक्त कार्य के लिए मांग करता हूं
उल्लेखित हो की शक्ति विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत गौठान की स्थापना की गई है, तथा जाजंग पंचायत भी शक्ति विकासखंड की एक बड़ी पंचायत के रूप में अपनी पहचान रखती है, तथा यहां काफी संख्या में आबादी निवास करती है,तो इस गांव में लोग अपनी पुरानी संस्कृति के अनुरूप घरों में गौ सेवा के रूप में गायो को रखते हैं, किंतु गांव में गौठान की स्थापना नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
तथा अब कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल की इस पहल के बाद ऐसा लगता है कि जा जाजंग में भी आने वाले दिनों में गौठान की स्थापना की जाएगी वही पूर्व जनपद सदस्य साधेश्वर गबेल भी अपने पंचायत सहित पूरे क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जागरूक रहते हैं, तथा वे समय-समय पर सत्तारूढ़ दल के प्रमुख नेता होने के बावजूद छत्तीसगढ़ शासन के सम्मुख एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्याओं को बिना किसी भेदभाव के उठाने में भी कमी नहीं रखते, तथा गबेल अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)