व्यास पीठ पर राजपुरोहित पंडित ओमप्रकाश चौबे के सानिध्य में महावीर कीर्तन मंडली द्वारा होगा कार्यक्रम
सक्ति-शक्ति शहर के मध्य नगरीय नवधा चौक में विगत कई दशकों से चले आ रहे सार्वजनिक अखंड नवधा रामायण महायज्ञ का आयोजन इस वर्ष भी 19 मई से 28 मई तक किया गया है, तथा उक्तआशय की जानकारी देते हुए अखंड नवधा रामायण के आयोजक महावीर कीर्तन मंडली शक्ति के सदस्यों ने बताया कि उक्त आयोजन राजपुरोहित पंडित ओमप्रकाश चौबे के सानिध्य में संपन्न होगा, तथा इस कार्यक्रम के दौरान मानस मंडलीयों को प्रथम पुरस्कार के रुप में चंद्रपूर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा 15000/-रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह, महावीर कीर्तन मंडली शक्ति द्वारा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11000/-रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह तथा देवांगन युवा संगठन शक्ति द्वारा तृतीय पुरस्कार के रूप में 7100/-रुपये की नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे
आयोजन समिति ने समस्त भक्त जनों से भंडारा,सवामणी एवं प्रसाद हेतु आयोजन समिति से संपर्क कर अपना सहयोग करने का भी आग्रह किया है, कार्यक्रम से संबंधित जानकारी महावीर कीर्तन मंडली शक्ति के सदस्य के मोबाइल नंबर- 9329699765 , 9300627299, एवम 9131252855 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त करने की अपील की है
उल्लेखित हो की शक्ति में 19 मई से प्रारंभ होने वाले सार्वजनिक अखंड धार्मिक रामायण महायज्ञ को लेकर आयोजन समिति द्वारा जोरों से तैयारी चल रही है, तथा इस वर्ष पूरे कार्यक्रम को लेकर युवा वर्ग में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा महावीर कीर्तन मंडली शक्ति ने भी पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में मानस मंडलीयों को इस आयोजन की सूचना भेजी है,तथा इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित अगल-बगल के प्रदेशों से भी मानस मंडली आकर अपनी सहभागिता करती हैं, एवं शक्ति शहर का यह अखंड नवधा रामायण का आयोजन विगत लगभग 70-80 वर्षों से निरंतर हो रहा है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)