बालोद– शनिवार को अवकाश के दिन भी 42 डिग्री तापमान के बीच जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने गुंडरदेही ब्लॉक के विभिन्न गावों का ताबड़तोड़ दौरा किया। डॉ. रेणुका ने ग्राम चिरचार, भरदाकला, डुंडेरा, बोहीरडीह, सब्दी तथा गुंडरदेही ब्लॉक अंतिम छोर में बसे ग्राम कुथरेल में बने गौठान का निरीक्षण किया। गौठान में संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। जिंप सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने गौठानो में और अधिक गतिविधियां बढ़ाने की बात कही साथ ही जिन गौठानो में गतिविधियां संचालित नही वहां जल्द गतिविधियों को शुरू करने जनपद पंचायत के सीईओ और पंचायत के सरपँच व सचिव को निर्देशित क़िया। इस दौरान डॉ. रेणुका ने समूह की महिलाओं से बातचीत की और उन्हें दिशा निर्देशित कर प्रोत्साहित किया। सब्जी बाड़ी का क्षेत्रफल और बढ़ाने की बात भी कही। ताकि महिलाओ को और ज्यादा आय हो सके। ग्राम चिरचार में अगरबत्ती निर्माण का भी अवलोकन कर महिलाओं से आय व्यय की जानकारी व्यवस्तिथ रखने के निर्देश दिए। वही चिरचार गौठान के नोडल अधिकारी की अनुपस्तिथि पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार भरदाकला गौठान में और ज्यादा वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान गुंडरदेही जनपद सीईओ श्री पुशाम मौजूद रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)