किरंदुल. मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल द्वारा इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता, सेवा, भाईचारा सहयोग और आपसी मदद की भावना को बढ़ावा देना, श्रमिकों में उद्योग और समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना, श्रमिकों की दक्षता और अनुशासन के मानक को ऊपर उठाना सहित मजदूर एवं कृषक वर्ग के सुधारों के अन्य उद्देश्यों को लेकर 3 मई 1947 को “इंटक” की स्थापना की गई थी। 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एमएमडब्ल्यूयूनियन शाखा किरंदुल में समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर यूनियन के कर्मठ एवं वरिष्ठ दिवंगत साथी स्व. उमेश ठाकुर एवं स्व. अशोक अग्रवाल को 2मिनट का मौन रखकर समस्त सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वेनुधर, जी रवि, नथेला राम नेताम, अरविंद गुप्ता, त्रिलोक बांधे, लोहिदास, एम के मल्लाह सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)