5 मई से 20 मई तक प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर चलेगा कार्यक्रम
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिले के सभी 26 मंडलों के शक्ति केंद्रों एवं बूथ स्तर पर 5 मई से कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना अंतर्गत विशेष अभियान का शुभारंभ हुआ, भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के मार्गदर्शन में जहां इस कार्य विस्तार योजना अभियान हेतु जिला स्तर पर प्रभारी, सह प्रभारी एवं जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, तो वहीं जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाए गए हैं, साथ ही प्रत्येक मंडल के शक्ति केंद्र स्तर पर विशेष रूप से इस अभियान के लिए विस्तारक की नियुक्ति की गई है
तथा भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के 26 मंडलों में प्रारंभ हुए इस अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है,तथा विगत दिनों प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान हेतु विस्तारको की कार्यशाला प्रशिक्षण के रूप में संपन्न हुई थी, तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा को भी इस कार्य विस्तार योजना अभियान में विशेष रुप से जिम्मेदारी देकर युवा साथियों को साइबर विस्तारक के रूप में नियुक्त किया गया है,तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चल रहे इस विशेष अभियान में पार्टी के सभी बड़े नेता, सांसद, विधायक,शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि संगठन के पदाधिकारी 1-1 शक्ति केंद्र के विस्तारक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए काम कर रहे हैं
वही इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले में भी सभी 26 मंडलों के अध्यक्षों को इस संबंध में समस्त जानकारियां तथा आवश्यक प्रपत्र प्रेषित कर दिया है, एवं 15 दिन तक चलने वाले इस विशेष अभियान को लेकर भीषण गर्मी के बावजूद पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर प्रवास कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं,वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में इस कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत काम हो रहा है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)