सांसद गुहाराम अजगळे रहे प्रमुख रूप से मौजूद
सक्ति- जांजगीर-चांपा जिला भाजपा द्वारा 25 अप्रैल से प्रारंभ कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी विधानसभा पामगढ़ का एक दिवसीय आयोजित कार्य शाला सद्भावना भवन पामगढ़ में सम्पन्न हुआ,कार्यशाला का उद्घाटन जांजगीर लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, कार्यशाला में समयदानी कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के सायबर सेल के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किये !कार्यशाला के सत्र में आई टी सेल के प्रशिक्षक अभिमन्यु राठौड़ ने सायबर सेल के कार्य करता को सोसल मीडिया बूथ स्तर के लोगों को जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया, संसद अजगळे ने केंद्र सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर व शक्ति केंद्र तक के लोगो तक पहुचाने हेतु विस्तारकों को जानकारी दी,सत्र के अन्तिम में जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा नेसमयदानी को सक्ति केंद्र में बूथों की बैठक कैसे लेंना है, कौन कौन बैठक में रहेंगे इस सभी विषयों की जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गई, कार्यशाला के अंत मे विधानसभा सह2प्रभारी संतोष लहरे ने आभार ब्यक्त किया एवं मंच संचालन विधानसभा प्रभारी धीरेन्द योगी ने किया।कार्य शाला में अम्बेश जांगड़े, संतोषी सिंह जिला उपाध्यक्ष, प्रियदर्शिनी दिब्य, राकेश शुक्ल, नंद चौधरी, उद्यलिक साहू,संजीव बंजारे, चंद्रकांत तिवारी, संतोष लहरे, सविता तिवारी, मंजू टंडन, अंजू अनंत, बसंती भारती, सतीश पटेल, सुरेश गुनी, रितेश सिंग, शिवेंद्र सिंग, रामलाल कश्यप, मुकेश जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)