श्री बालाजी भगवान का चतुर्थ वार्षिक उत्सव समारोह मोवा रायपुर में 27 अप्रैल को
छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित बालाजी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोवा रायपुर परिसर में स्थित है श्री बालाजी भगवान का भव्य मंदिर
रायपुर,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में स्थापित श्री बालाजी मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी भगवान का चतुर्थ वार्षिक उत्सव समारोह 27 अप्रैल 2022 दिन- बुधवार से 1 मई 2022 रविवार तक आयोजित किया गया है, एवं उपरोक्त धार्मिक आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने बताया की 27/04/2022 बुधवार को अंकुर अर्पण संध्या 6:00 बजे से होंगी,28/04/2022 गुरुवार को श्री धनवंतरी अभिषेकम प्रातः7:00 बजे से,श्री विष्णु सहस्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6:00 बजे से,29/04/2022 शुक्रवार को श्री विष्णु मूर्ति अभिषेकम प्रातः7:00 बजे से,श्री विष्णु सहस्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6:00 बजे से,30/04/2022 शनिवार श्री बालाजी अष्टोत्तर शत कलश अभिषेकम प्रातः7:00 बजे से श्री विष्णु सहस्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6:00 बजे से,अंतिम दिवस-01/05/2022 रविवार को श्री भूनीला सहित श्री वेंकटरमन अभिषेकम प्रातः7:00 बजे से,श्री विष्णु सहस्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6:00 बजे से सम्पन्न होंगे, तथा उपरोक्त वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर वृहद रूप से तैयारियां की जा रही हैं, एवं श्री बालाजी का यह मंदिर मोवा के श्री बालाजी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में ही स्थित है, एवं श्री बालाजी जन कल्याण समिति रायपुर ने समस्त भक्त जनों को उपरोक्त वार्षिक उत्सव समारोह पर आयोजित समस्त कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)