शक्ति में संपन्न राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में सक्रिय योगदान के लिए हुआ राइस मिल एसोसिएशन का सम्मान
सक्ति-शक्ति शहर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय मैदान में संपन्न छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में राइस मिल एसोसिएशन शक्ति को भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति रैना जमील द्वारा सम्मान किया गया, इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे, इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रैना जमील में राइस मिल एसोसिएशन शक्ति के अध्यक्ष रवि जिंदल बंटी को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कबड्डी चैंपियनशिप में उनके संगठन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही इसी तरह से शासन- प्रशासन के कार्यों में भी निरंतर सक्रियता के साथ भागीदारी करने का आग्रह किया, इस अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन शक्ति के अध्यक्ष रवि जिंदल ने भी आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उपरोक्त कार्यक्रम की भी प्रशंसा की, साथ ही कहा कि विगत 3 वर्षों में कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते खेलों का आयोजन नहीं हो पाया था, तथा राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का शक्ति शहर में होना एक गौरव की बात है, तथा आयोजन समिति ने एक बेहतर व्यवस्थाओं के माध्यम से इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)