September 18, 2024

केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया 43 वां वार्षिकोत्सव

किरन्दुल-किरन्दुल स्थित बीआईओपी सेकंडरी स्कूल ऑडिटोरियम में रविवार को केंद्रीय विद्यालय का 43 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसके बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।साथ ही कक्षा दसवीं सत्र 2020-21 में रिजनल टॉपर प्रियांशु साहू एवं अश्मिता नाग को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि एनएमडीसी अधिशासी निदेशक आर गोविन्दराजन,शांति गोविन्दराजन,विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक माइनिंग विनय कुमार, उपमहाप्रबंधक बी के माधव,इंदिरा माधव,सीआईएसएफ कमांडेंट मनमोहन सिंह यादव, सरिता यादव,केवीएस स्कूल प्राचार्य बी सी द्विवेदी,ए के सिंह उपस्थित थे।

Spread the love