October 3, 2024

भारत सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा प्रीतेश गांधी को इंदौर विमानतल का सदस्य मनोनीत किया गया

सक्ती-भारत सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ धमतरी के प्रीतेश गांधी को देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल इंदौर का सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। इससे पहले प्रीतेश गांधी स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर छत्तीसगढ़ के सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं। सुधा रंगनाथन संयुक्त महाप्रबंधक (प्रचालन) कृते विमानपत्तन निर्देशक इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया गया है। इस अवसर पर प्रीतेश गांधी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उसका मैं पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करुंगा।

Spread the love