February 10, 2025

संगवारी महिला समिति, एनटीपीसी सीपत द्वारा कुष्ठ आश्रम मे राशन सामग्री का वितरण

संगवारी महिला समिति एनटीपीसी सीपत द्वारा समाज कल्याण कार्य के अंतर्गत दिनांक 01 अप्रैल 2022 को ब्रम्ह विहार कुष्ठ आश्रम बिलासपुर मे राशन सामग्री का वितरण किया गया। महिला समिति बिलासपुर स्थित वृद्धाश्रम, नेत्रहीन कन्या विद्यालय, मातृछाया अनाथश्रम एवं कुष्ठ आश्रम को आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान करती रहती है। इसी कड़ी मे संगवारी महिला समिति, की अध्यक्षा सरोज प्रजापति के नेतृत्व मे समिति के पदाधिकारियों ने ब्रम्ह विहार कुष्ठ आश्रम बिलासपुर मे सौजन्य भेंट कर वहाँ के रहवासियों के लिए राशन सामग्री चाँवल, आटा, तेल, दाल, सब्जियाँ, फल इत्यादि प्रदान किया। इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्षा, अनीता सिंह, रचना नाईक एवं समिति की अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love