October 3, 2024

अध्यक्ष उमा बंसल कोरबा के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम

संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर ने किया होली उत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती- संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर द्वारा आयोजित होली उत्सव बहुत ही रंगारंग रहा, संभाग के सभी क्षेत्रों से शामिल महिलाएं होली की वेशभूषा में, कोई राधा कोई गोपी कोई सखी बन साथ में अपने अपने कान्हा का भी श्रृंगार कर के आई थी। बहुत ही भक्ति मय वातावरण, लग रहा था की इस ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में वृंदावन ही उतर आया है। सभी ने कृष्ण राधा और श्याम बाबा के मधुर मधुर गीत और भजन सुनाए। प्रथमत अध्यक्षा उमा बंसल कोरबा ने दीप प्रज्वलित कर सभी का स्वागत अभिनंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सह सचिव लीना अग्रवाल ने बहुत सुंदर मंच संचालन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की,होली फाग उत्सव में गीत प्रतियोगिता में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से एक गीत सुनाए। रायपुर की मधु मित्तल निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। 17 प्रतिद्वंद्वियों के बीच में प्रथम विजेता संगीता पालीवाल जमनी पाली द्वितीय विजेता रिंकू अग्रवाल शक्ति तृतीय विजेता दो ‌रहे, मौसम मित्तल चांपा तारा बेरीवाल रायगढ़ सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई, सब ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लीना अग्रवाल, सीमा गुप्ता, किरण बंसल, सत्यभामा गोयल आशा बुधिया, वंदना अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल ,नीतू अग्रवाल ,नेहा अग्रवाल , अनीता अग्रवाल, मौसम अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल रिंकू अग्रवाल मधु मित्तल निधि बोंदिया, विभा अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल, विनीता अग्रवाल मेघा अग्रवाल ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Spread the love