September 18, 2024

श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर शक्ति में रात्रि 7:00 बजे से होगा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती की श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा 14 मार्च को होगा श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन

सुबह 9:00 बजे से श्री राम मंदिर शक्ति से निकलेगी भव्य निशान यात्रा

शक्ति-सक्ती शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम परिवार एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा आगामी 14 मार्च दिन- सोमवार को श्री श्याम फागुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 9:00 से श्री राम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी, तथा श्री राम मंदिर से निकलने वाले निशान यात्रा में एक श्याम प्रेमी एक निशान उठाएंगे, तथा श्री राधा कृष्ण मंदिर से घर वापसी हेतु निशुल्क वाहन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी एवं रात्रि कालीन भजन संध्या का कार्यक्रम 7:00 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में होगा, जिसमें नृत्य नाटिका के साथ ही देश के भजन गायक नागपुर की कृष्ण प्रिया जी, पानीपत हरियाणा के राजू हंस जी, एवं भजन गायक विक्की सिंघल श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे,सदस्यों ने बताया कि श्री श्याम फागुन महोत्सव के अवसर पर अखंड ज्योत, छप्पन भोग, महाप्रसाद, अलौकिक श्रृंगार, फूलों की होली, तथा भव्य दरबार का भी आयोजन होगा, साथ ही श्याम प्रेमी इस अवसर पर सवामणी एवं भोग प्रसाद के लिए भी आयोजन समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं, 14 मार्च को होने वाले श्री श्याम फागुन महोत्सव के लिए समस्त श्याम प्रेमियों का आमंत्रित किया गया है

Spread the love