February 10, 2025

इंद्रधनुष स्वयं सेवा संस्था के सदस्यों ने कैंसर पीड़िता को दिलाया आर्थिक सहायता

लौह नगरी बचेली में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक समूह ने गम्भीरता से इस पर कार्य करने को लिया निर्णय और बचेली के प्रमुख समाजसेवियों को जोड़कर इस संस्था का गठन किया गया जिसे रजिस्टर्ड कर महिलाओ के हर सम्भव और न्याय संगत मदद करने का प्रयास रहेगा संस्था प्रमुख अपर्णा बिस्वाश ने इस संस्था को लेकर सभी वर्ग के लोगो से आग्रह किया कि इस सेवा संस्था से जुड़े और समाजसेवा के आगे आये आज वार्ड क्रमांक 3 की एक महिला जो लगभग 6 महीने से मुंह के कैंसर से पीड़ित थी और उसके बारे में संस्था की सदस्य सरूपा नाग ने संस्था के बैठक में रखी जिसके बाद अपर्णा बिस्वाश पार्षद फ़िरोज़ नवाब और सरूपा नाग ने कलेक्टर के समक्ष बात रखी दन्तेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी जी ने आर्थिक सहायता के साथ संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर में निःशुल्क इलाज के भी सहायता प्रदान किया

Spread the love