July 1, 2025

कृष्णा कुमार नामदेव के प्रयासों से दिव्यांग को मिला ट्राई साइकिल

कवर्धा- जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के निर्देश पर बोड़ला ब्लॉक के खण्डसरा निवासी धर्मेंद्र सतनामी पिता रामप्रसाद सतनामी की दिव्यांग (चलन संबंधी विकलांगता) की सूचना मिलने एवं आवेदन प्राप्त होने पर हरीश सक्सेना- उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग कबीरधाम से बात करके तत्काल रूप से ट्राईसायकिल उपलब्ध कराया। आपको बता दें कि युवा नेता श्री नामदेव लगातार क्षेत्र के लोगों की समस्याओं एवं माँगो को सक्रिय रूप से पूरा कराने एवं लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं।

Spread the love