December 13, 2024

कैट ने दिल्ली में किया कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर के अमर पारवानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों हुए व्यापार शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित

सक्ती-देश की राजधानी दिल्ली में व्यापारियों के राष्ट्रीय संगठन कैट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी को भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी भरतीया तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल की उपस्थिति में देश के सर्वोच्च व्यापारी सम्मान व्यापार शिरोमणि से सम्मानित किया गया है

तथा अमर परवानी ने स्वयं इस सम्मान की जानकारी सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से दी है, अमर परवानी को मिले इस सम्मान पर जहां चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश के पदाधिकारी सदस्यों एवं व्यापारी बंधुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, तो वहीं अमर परवानी ने भी कहा है कि कैट द्वारा उन्हें मिला यह सम्मान समस्त व्यापारियों को समर्पित है, तथा व्यापारी बंधुओं के सहयोग से ही आज उन्हें इस सम्मान से सम्मानित होने का अवसर मिला है

उल्लेखित हो कि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में अमर परवानी रायपुर ने व्यापारियों के हित के लिए निरंतर सक्रियता के साथ कार्य किया तथा कोविड काल में भी श्री परवानी ने व्यापारियों के लिए शासन- प्रशासन से सदैव सकारात्मक पहल करते हुए प्रयास किए थे

Spread the love