प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी दी राम भगत गुप्ता को श्रद्धांजलि
सक्ती-अविभाजित मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री,वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी गिरधर गुप्ता के जेष्ठ भ्राता समाजवादी नेता रामभगत गुप्ता भक्ता के निधन पर जशपुर परिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 21 फरवरी को खरसिया पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा गुप्ता परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जूदेव परिवार अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि आप सभी परिवारजनों को इस दुख का सामना करने शक्ति प्रदान करें एवं पूज्य राम भगत गुप्ता जी की मृत आत्मा को शांति प्रदान करें
इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अविभाजित मध्य प्रदेश के खनिज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन गिरधर गुप्ता से भी चर्चा की, तथा उनसे जूदेव परिवार से संबंधों की यादें भी ताजा की, तथा उन्होंने बताया कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी एवं स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव जी का खरसिया से गहरा नाता रहा है, तथा राजनीतिक एवं व्यक्तिगत रूप से भी जुदेव परिवार सदैव खरसिया से जुड़ा हुआ है, उल्लेखित हो कि मध्यप्रदेश के समय मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह एवं जशपुर कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने खरसिया विधानसभा से उपचुनाव लड़ा था, तथा यह चुनाव पूरे मध्यप्रदेश में काफी रोमांचक एवं यादगार चुनाव के रूप में जाना जाता है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)