July 1, 2025

विद्युत विभाग के अभियान में मौके पर ही उपभोक्ताओं ने जमा की बकाया राशि

सक्ती-सक्ती शहर में 21 फरवरी को को कार्यपालन अभियंता यू के शुक्ला एवं सहायक अभियंता  एन के सोनी के निर्देश पर सघन विद्युत विच्छेदन का कार्यवाही की गई,जिसमे 62 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने पर 40 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही 629470/- रुपये का भुगतान कर दिया तथा,ल

विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान 22 उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर लाइन विच्छेदन किया गया,ज्ञात हो कि उनके विरुद्ध रू 326935/- बकाया राशि शेष है,विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही में कनिष्ठ अभियंता सक्ती शहर टी सी पटेल, सक्ती ग्रामीण नंदलाल भारद्वाज, जैजैपुर अमित नेताम, बाराद्वार डी एस राज, अडभार डी पी तिवारी, छपोरा धनसाय मनहर ने अपना योगदान दिया

Spread the love