October 3, 2024

अपहरण कर नाबालिक की हत्या,फिरौती के लिये किया अपहरण व हत्या,तीनो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, फिरौती के लिए नाबालिक का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया हैं। अपहरण के बाद फिरौती के लिये काल आने से पहले ही नाबालिक की आरोपियो ने पहचाने जाने के डर से हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना में शामिल तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर थाना क्षेत्र के तारबाहर बस्ती डिपूपारा में रहने वाले आसिफ मोहम्मद ऑटोडील का काम करते हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा रेहान मोहम्मद 10 वी कक्षा का छात्र है। रेहान पढ़ाई के साथ अपने पिता का भी काम में हाथ बटाता हैं। कल शाम रेहान शाम 6 बजे कही निकला और देर रात तक वापस नही आया। परेशान परिजनों ने उसे फोन किया तब उसका फोन बंद आया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तभी रात 11.30 पर रेहान के ही फोन से उसके पिता आसिफ मोहम्मद के मोबाइल पर एक काल आया। काल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे का किडनेप हो चुका है और उसे सही सलामत वापस पाना चाहते हो तो 50 लाख की फिरौती तैयार रखो। उसके बाद मोबाईल बंद हो गया।

डरे हुए रेहान के पिता समेत सारे परिजन रात लगभग 12 बजे तारबाहर थाना पहुँचे और घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस के होश उड़ गए और उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी। सूचना पर उच्चाधिकारी रात को ही थाने पहुँच गए और फिर किडनैपरों की तलाश शुरू हो गयी।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर डिपूपारा निवासी अभिषेक को उठाया गया। अभिषेक मृतक रेहान के ही मोहल्ले का है। पूछताछ में वह पहले तो मुकरता रहा। पर सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और दो साथियों के साथ हत्या करना कबूल कर लिया।

जमीन बिक्री की थी जानकारी इसलिए फिरौती के लिये किया अपहरण, फिरौती मांगने से पहले ही हुई हत्या:-

मुख्य आरोपी अभिषेक ने बताया कि रेहान मोहम्मद के पिता आसिफ मोहम्मद जमीन की कोई बिक्री कर रहे थे जिससे लम्बी रकम आने की जानकारी रेहान ने उसे दी थी। इसलिए उसने अपने साथी शिबू खान व रवि के साथ अपहरण कर फिरौती की प्लानिंग की।

लड़की से मिलवाने का झांसा दे ले जा कर की पहले हत्या, फिर लाश छुपा कर किया फिरौती के लिये काल:-

आरोपी अभिषेक चूंकि नाबालिक के ही मोहल्ले का था इसलिए दोनो के बीच अच्छी दोस्ती थी। और अभिषेक रेहान को एक लड़की से मिलवाने व दोस्ती का झांसा दे कर कोनी ले कर गया। वहां उनके दो साथी शिबू खान व रवि पहले से ही थे। तीनो ने पहले एक साथ मिल कर गला दबा कर रेहान की हत्या कर दी। फिर शव लेकर रतनपुर थाना क्षेत्र के रानीगांव पहुँचे। वहां रोड के नीचे इस तरफ से उस तरफ पानी जाने के लिये लगे पाईप में लाश को छुपा दिया। ताकि किसी को लाश न मिले। और फिर वही से मृतक का मोबाईल लेकर उसके पिता को 50 लाख की फिरौती के लिये फोन किया।

अस्पताल में बाउंसर हैं मुख्य आरोपी,वही से पकड़ाया दो की गिरफ्तारी कोनी से:-

घटना की सूचना पर एसएसपी पारुल माथुर खुद पहले जहां से फिरौती के लिये काल आया वही पहुँच गयी। और कई थानेदारो को लगा कर गुत्थी सुलझाई। मुख्य आरोपी अभिषेक सिविल लाईन थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में बाउंसर का काम करता हैं। हत्या व लाश छुपाने के बाद वह ड्यूटी पर पहुँच गया। पुलिस ने उसे वही से उठाया। पहले तो वह मुकरता रहा फिर अपने साथियो के साथ हत्या की वारदात कबूल कर ली। उसके दो साथियों शिबू व रवि को कोनी थाना क्षेत्र के बिलासा ताल के पीछे स्थित उनके घर से पकड़ा गया। वो हत्या कर आ कर सो गए थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ कर रानीगांव से लाश बरामद किया हैं।

Spread the love