बचेली- लौह अयस्क की अग्रणी कंपनी एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब के बचेली प्रवास के दूसरे दिन 6 फरवरी, रविवार को बचेली काम्पलेक्स के प्रशिक्षण, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग के नवनिर्मित सर्वसुविधा युक्त भवन का लोकार्पण किया गया। सीएमडी के करकमलो से परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक प्रणब कुमार मजुमदार की उपस्थिति में पंडित वेद प्रकाश पांडे के द्वारा किये वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। पेरूमल एसोसिएशन कंपनी के द्वारा 5 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से बना है।
इस भवन की खासियत –
करीब 6 करोड़ की लागत से बने तीन तला भवन में स्वतः संचालित अग्निशमन की सुविधा है। ग्राउंड फलोर में कंफ्रेस हाॅल, वन, पर्यावरण, प्रशिक्षण व सुरक्षा विभाग का कार्यालय है। प्रथम तल में तीन लेक्चर हाॅल कैंटीन सुविधा के साथ, ई लाईब्रेरी, ई रीडिंग रूम, ट्रेनिंग गैलेरी, माॅडल रूम स्थापित है। वही उपरी तल में 160 लोगो की क्षमता वाला सर्वसुविधा युक्त ऑडिटोरियम है। बचेेली किंरदुल में इतनी क्षमता का यह पहला आडिटीरियम है।
24 हजार स्कावयर फीट क्षेत्र में बने इस भवन का कार्य प्रारंभ 11 मार्च 2019 को शुरू हुआ था, जो 30 जुलाई 2021 को पूर्ण हुआ। इस कार्य के इंजीनियरिंग सिविल विभागाध्यक्ष एमएम अग्रवाल एवं साईट इंचार्ज विभाग के प्रबंधक अभिषेक प्रसाद की देखरेख में हुआ।
भवन लोकार्पण के बाद सीएमडी ने सभी कक्षों का निरीक्षण कर निर्माणकर्ता कंपनी पेरूमल एसोसिएशन व सिविल विभाग के अधिकारियो व कर्मियो को इस गुणवत्ता व सर्वसुविधा युक्त निर्माण के लिए प्रशंसा करते हुए शुभकामनाए दी।
इस भवन लोकार्पण के दौरान परियोजना प्रमुख पीके मजुमदार, उत्पादन महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, स्लरी पाईपलाइन परियोजना के महाप्रबंधक अजित कुमार, हैदराबाद से आये सुरेन्द्र कुमार व सौरभ कुमार, बचेली परियोजना के विभागध्यक्षो में रविन्द्र नारायण, एमएम अग्रवाल, विजय भास्कर, सुनील उपाध्याय, पदमनाभम नाईक, जेडएन अंसारी, सुब्बाराव, संजय बासु, एसके पांडे,, अभिषेक प्रसाद, एसीसी गुप्ता, सीव्ही सुब्रमण्यम, अनिरूध सिंह, एम चंद्रकांता, राजेश वाधवा, राजीव श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, डाॅ एसएम हक, दीपक पाॅल, शैलेन्द्र सांेनी, नरेन्द्र अंबादे, एसएस शतपथी, श्रमिक संघो में आशीष यादव, देवाशीष पाॅल, बलवंत कौशल, नारायण मंडल, राजेश दुबे, जागेश्वर प्रसाद , सुनील कर्मा व अन्य विभागध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी की मौजूदगी रही। सीएमडी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे रोपित कर बचेली से रवाना हुए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)