September 17, 2024

5 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से घर-घर जाकर किया गया वैक्सीनेशन का कार्य

जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने नंदौर कला पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए किया लोगों को जागरूक

कोविड-19 टीकाकरण ही हम सभी को कोविड-19 संक्रमण से दिला सकता है निजात-राजेश राठौर अध्यक्ष जनपद पंचायत शक्ति

सक्ती– जनपद पंचायत सक्ती के अध्यक्ष राजेश राठौर ने 5 फरवरी को शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत- नंदौर कला में राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया,इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर के साथ स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य टीकाकरण के कार्य में लगे कर्मचारी मौजूद थे

तथा इस दौरान जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि आज पूरे देश में कोविड-19 महामारी ने हम सभी को प्रभावित किया है, तथा विगत 1 वर्षों से निरंतर कोविड-19 के संक्रमण से निजात दिलाने हेतु इसका टीकाकरण सघन रूप से किया जा रहा है, प्रारंभिक चरण में कुछ वैक्सीनेशन सेंटरों में ही इसका टीकाकरण हुआ, किंतु आज शासन द्वारा घर-घर जाकर लोगों को इस वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचाया जा रहा है, एवं जिन लोगों ने टीकाकरण की प्रथम खुराक ले ली है वे इसकी दूसरी खुराक अवश्य लगाएं, जिससे आने वाले समय में कोविड-19 संक्रमण से बचा जा सके

जनपद अध्यक्ष की इस पहल का जहां ग्रामीणों एवं नागरिकों ने स्वागत किया तो वही जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर भी दिनभर गांव में घूम-घूम कर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते नजर आए, तथा जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर के साथ उर्मिला साहू आर एच ओ, अनीता कुर्रे रोजगार सहायक,हरीश खूंटे आर एच ओ, सुमित राठौर वॉलिंटियर,लक्ष्मींन राठौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, धनीराम देवांगन सहायक शिक्षक नंदौर कला, हरीराम साहू सचिव, पुनिराम सिदार सहायक शिक्षक नंदौर कला,दिनेश राठौर वॉलिंटियर एवं शिक्षिका  दीपिका राठौर प्रमुख रूप से मौजूद रहे

वहीं दूसरी ओर जनपद अध्यक्ष के साथ लगी टीम ने भी लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण करवाने का आग्रह किया

Spread the love