December 10, 2024

बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं मौनी रॉय, मेहँदी सेरेमनी में किया जमकर डांस

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हाँ, वह अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में हो रही है और मौनी के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आप सभी को बता दें कि अब तक मौनी की हल्दी और मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं। अब इन सभी के बीच पहली बार मौनी ने बॉयफ्रेंड सूरज के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं। अब इस समय मौनी और सूरज की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जी हाँ, शादी से पहले मौनी और सूरज का ये फोटो बहुत पसंद किया जा रहा है। यह तस्वीर प्री-वेडिंग फंक्शन की है। आप देख सकते हैं इस फोटो में मौनी और सूरज एक-दूसरे को देख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस रोमांटिक फोटो में मौनी सूरज की तरफ देख रही हैं। इस फोटो में मौनी ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है। वहीं सूरज व्हाइट कलर के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं।

आप देख सकते हैं मौनी रॉय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सब कुछ (Everything) हरी ओम।ॐ नमः शिवायः। यह देखने के बाद मौनी रॉय के इस पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं। करण टेकर ने कमेंट किया- मुबारक हो। वहीं सोनल चौहान (sonal Chauhan) ने हार्ट इमोजी पोस्ट की। इसी के साथ मौनी की बेस्टफ्रेंड आश्का ने कमेंट किया- इस प्यार के आस-पास होने से बहुत खुश हूं। इसके अलावा मौनी की शादी में शामिल हुईं मंदिरा बेदी ने कमेंट किया- गॉड ब्लेस यू मौन और सूरज। आप दोनों को बहुत प्यार करती हूं। आप सभी को बता दें कि जल्द ही मौनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं।

Spread the love