January 13, 2025

पत्रकार संघ शक्ति के भवन निर्माण हेतु विधानसभा अध्यक्ष ने दी दस लाख रुपए की राशि

सक्ती-छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने नवगठित पत्रकार संघ शक्ति की मांग पर भवन निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपये की राशि प्रदान की है, उक्तआशय की राशि की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 24 जनवरी को अपने निवास पर पहुंचे पत्रकार संघ के पदाधिकारी रामनारायण गौतम एवं तपेश शर्मा की उपस्थिति में उनके द्वारा की गई मांग पर की है, इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा पत्रकार संघ के भवन निर्माण हेतु दी गई इस स्वीकृति पर पत्रकार संघ के पदाधिकारी/ सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया है, तथा पत्रकार संघ ने कहा है कि इस भवन निर्माण से पत्रकार हितों के कार्य में सुविधा होगी

Spread the love