सक्ती-भगवती सुपरमार्केट के संचालक नितिन अग्रवाल ने बताया कि कबीर नगर रायपुर में सुपर मार्केट की शुरुआत 23 जनवरी को हुई है, पिछले 7 सालों से वे कबीर नगर में ही किराना व्यवसाय में संचालित कर रहे थे, लोगों के प्रेम और विश्वास के साथ उन्होंने अपने नए प्रतिष्ठान की शुरुआत की, उन्होंने बताया कि कबीर नगर एक अच्छा मार्केट है छत्तीसगढ़ में हाउसिंग बोर्ड की सबसे बड़ी कॉलोनी होने के साथ-साथ प्राइवेट कॉलोनियों का विस्तार हो रहा है जिसको देखते हुए यहां पर सुपर बाजार की आवश्यकता थी और समय अनुसार बदलाव भी बहुत जरूरी होता है अभी मॉडर्न ट्रेड का जमाना है लोगों को एक ही जगह पर सारी जरूरतों की वस्तुएं प्राप्त हो लोग समय के वैल्यू को समझ रहे हैं, इसीलिए इस प्रकार के व्यवसाय का विस्तार जगह-जगह हो रहा है। भगवती सुपर मार्केट में आप फोन के माध्यम से घर पहुंच सेवा उपलब्ध प्राप्त कर सकते हैं अपने 5 किलोमीटर के क्षेत्र में उन्होंने घर पहुंच सेवा की शुरुआत भी की है। इस मौके पर विशेष रुप से ग्रामीण विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा एवम बाबूलाल अग्रवाल ने सुपर मार्केट का शुभारंभ किया साथ में दबंग स्वर के संस्थापक पी के तिवारी जी दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, बसंत अग्रवाल ,कन्हैया अग्रवाल, संजय चौधरी , अनिल अग्रवाल,रवि शर्मा एवम कबीर नगर के गणमान्य सभी सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)