October 3, 2024

कोड़ेनार में आजादी के महानायक सुभाषचंद्र बोस जी की मनाई गई जयंती

किरंदुल-अंग्रेजों से अपना लोहा मनवाने वाले आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 125वीं जयंती को कोड़ेनार के नेताजी चौक में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया।बता दें रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष पादप औषधि बोर्ड छबिन्द्र कर्मा,किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय,कोड़ेनार सरपंच मीना मण्डावी ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी से पहले संचार के साधन नहीं होने के बावजूद नेताजी ने आज़ाद हिंद सेना का गठन किया और स्‍वतंत्रा संग्राम में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी।इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री तपन दास,उपसरपंच साबी दास,जोविन्स पापाचन,रोजगार सहायक राजकुमारी, नगरपालिका पार्षद गण, पंच गण, जनप्रतिनिधि गण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love