रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे, जहां वह पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे। सीएम बघेल देहरादून में होंगे जहां वह कांग्रेस के प्रचार अभियान की थीम और ‘उत्तराखंड स्वाभिमान चार धाम चार काम’ शीर्षक से एक अभियान गीत का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राज्य कांग्रेस इकाई के लिए एक सोशल मीडिया व्हाट्सएप कार्यक्रम भी शुरू करेंगे।
उत्तराखंड से पहले बघेल ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से हफ्तों पहले नोएडा में घर-घर जाकर प्रचार किया था। उनका यह दौरा अगले महीने से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के दो दिन बाद हो रहा है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। मतों की गिनती और नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)