October 8, 2024

मितानिन बहने स्वास्थ्य के प्रति अपने- अपने क्षेत्रों में लोगों को करती हैं जागरूक- सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह पार्षद नगर पालिका शक्ति

सिद्धेश्वरी ने किया मितानिन बहनों का सम्मान

सक्ती- नगर पालिका शक्ति की वार्ड क्रमांक- 03 की पार्षद, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बलौदा बाजार-भाटापारा जिले की जिला सह प्रभारी सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह ने 22 जनवरी को सफेद महल शक्ति में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मितानिन बहनों का सम्मान किया

इस अवसर पर सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह ने शीला,  सुरती,  रोहिणी यादव एवं पूर्णिमा कसेर सहित अन्य मितानिन बहनों का माला पहनाकर, रोली तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान करते हुए कहा कि आज मितानिन बहने अपने- अपने वार्डो में एवं क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हैं तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में जहां मितानिन बहने अपना अहम योगदान देती हैं तो आज उनकी जागरूकता से ही हम सभी सुरक्षित हैं

सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह ने कहा कि आज मुझे गर्व हो रहा है कि मैं मितानिन बहनों का सम्मान कर रही हूं, तथा मैं अपने पूरे परिवार की ओर से सभी को मकर सक्रांति एवं आने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर्व की भी शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं

इस अवसर पर सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह ने सभी मितानिन बहनों का भी हाल चाल जानते हुए उनके कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा उन्हें कहा कि आप सभी इसी तरह से अपनी जिम्मेदारियों का सजगता के साथ निर्वहन करते रहे एवं हम सभी आपके साथ हैं, इस अवसर पर मितानिन बहनों में भी सम्मान को लेकर काफी प्रसन्नता देखी गई तथा मितानिन बहनों ने भी कहा कि आज वे सभी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं तथा सभी के सहयोग से ही वे अपने कार्य को सफलतापूर्वक कर पाती हैं

इस अवसर पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कुमार पुष्पेंद्र बहादुर सिंह की धर्मपत्नी भी मौजूद रही, तथा उन्होंने भी मितानिन बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

Spread the love