रायगढ़। किशोरों को कोविड का टीका लगाने के मामले में रायगढ़ जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। 3 जनवरी से शुरू हुए बच्चों के टीकाकरण के 17 दिनों में ही जिले के 75 प्रतिशत बच्चों को टीका लग गया है। रफ्तार अगर इसी तरह से चलती रही है तो आने वाले 7 दिन शासन से मिले लक्ष्य का पूरा होना तय हैं। इसके लिए कलेक्टर ने भी उम्मीद जता रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण विभाग की मानें तो जिले के लगभग सभी स्कूलों में विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्र बनाकर बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है। अब ऐसे बच्चे ही शेष बचे हैं जो स्कूल नहीं आ रहे हैं और जो हाल ही में 15 साल के हुए हैं और उन्हें अपनी पात्रता को लेकर ज्ञान नहीं है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन का सहयोग ले रहा है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)