शक्ति– बाराद्वार शहर की प्रतिष्ठित फर्म- राधेश्याम रतनलाल सिंघानिया एवं जनता मेडिकल स्टोर के संचालक रमेश सिंघानिया की पूज्य माताजी नरबदी देवी सिंघानिया पति स्व. राधेश्याम सिंघानिया जी का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 14 जनवरी 2021 दिन- शुक्रवार को हो गया था,जिनका बारहवा एवं पगड़ी रस्म आगामी दिनांक- 25 जनवरी 2021 दिन- मंगलवार को अरविंद सिंघानिया जी के निवास स्थान बाराद्वार में होगा, स्व. नरबदी देवी सिंघानिया रतनलाल, रमेश कुमार, अंत कुमार,पवन कुमार, सुनील कुमार,अरविंद कुमार, की पूज्य माता जी एवं मुकेश, प्रदीप, मनीष, प्रियेश, विकास, अंकित,सर्वेश, अनुराग, सौरभ, आशीष एवं उज्जवल की पूज्य दादी जी थी, नरबदी देवी के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तथा नरबदी देवी सिंघानिया मृदुभाषी, मिलनसार एवं धार्मिक विचारों वाली महिला थी
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)