शक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर शहर में सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा द्वारा मकर सक्रांति के पुनीत पर्व पर रायपुर के अनाथ आश्रम में जाकर शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में बच्चों को खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया
इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा के पदाधिकारियों/ सदस्यों ने जहां वर्तमान समय में पड रही कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गर्म कंबल, बिस्कुट, चिप्स एवं फलों का वितरण किया तो वही अनाथ आश्रम के बच्चों का हाल-चाल भी जाना तथा अनाथ आश्रम प्रबंधन से भी चर्चा की इस दौरान शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा निरंतर समय-समय पर सेवा के काम एवं रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं तथा आज मकर सक्रांति का यह पुनीत पर्व है
यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण दिवस है, एवं इस दिन हम सभी सेवा के कार्य कर रहे हैं, जिससे हमें स्वयं को आत्म संतुष्टि मिलती है, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा के इस कार्यक्रम के दौरान शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री सुयश अग्रवाल, सदस्य मानस अग्रवाल, कमल सिंघानिया, श्याम अग्रवाल सहित काफी संख्या में अन्य सदस्य मौजूद रहे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)