September 17, 2024

ठंड से ठिठुरते महिला और बच्चे को पोंड़ी पुलिस ने दिया दिया कंबल

पोंड़ी पुलिस प्रभारी मान सिंह ने ठंड से ठिठुरते हुए महिला सुखोतिन बाई बैगा जो की तरेगांव जंगल के रहने वाले है पोंड़ी बस स्टैंड में जब पोंडी प्रभारी ने उनको और बच्चे को ठंड से ठिठुरते हुए देखते ही तुरंत मानवता की मिसाल पेश करते हुए उनको सम्मान के साथ कंबल दिया।

सुखोतीन बैगा ने प्रभारी मान सिंह और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया , मान सिंह लगातार इससे पहले ठंड को देखते हुए सैकड़ों गरीब तबके को कंबल दे चुके है और कही न कही प्रभारी मान सिंह को मानव सेवा करते हुए देखा जाता रहा है वो लोगों की मदद को आगे आते रहते है ,पुलिस का चेहरा सिर्फ अपराध की रोकथाम बस के लिए नही समाज के लोगों की मदद करने के लिए भी है इस मामले में पोंड़ी प्रभारी मान सिंह हमेशा आगे रहते है उनके सात महीने के कार्यकाल में कई बार इस तरह मानवता की कार्य करते रहते है।

मान सिंह ने कहा की अपराध में कमी लाने के साथ साथ हम सबको गरीब तबके के लोगों की मदद को भी आगे आना चाहिए उनका स्तर ऊपर उठाने का प्रयास करते रहना चाहिए।

Spread the love